संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोविड-19 से मुकाबले हेतु वैश्विक मानवीय प्रतिक्रिया योजना लांच

United Nations launched a US$2 billion coordinated global humanitarian response plan to fight COVID-19

प्रश्न- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने कोविड-19 से मुकाबले हेतु कितने बिलियन डॉलर की वैश्विक मानवीय प्रतिक्रिया योजना लांच की ?
(a) 5 बिलियन डॉलर
(b) 2 बिलियन डॉलर
(c) 3 बिलियन डॉलर
(d) 10 बिलियन डॉलर
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • मार्च 2020 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया के 51 देशों में कोविड-19 से मुकाबले हेतु 2 बिलियन डॉलर की वैश्विक मानवीय प्रतिक्रिया योजना लांच किया।
  • इस योजना को अप्रैल से दिसंबर 2020 तक के लिए लांच किया गया है।
  • संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा यह योजना कार्यान्वित की जाएगी।
  • जिसमें अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन इस योजना में प्रत्यक्ष भूमिका निभाएंगे।
  • यह योजना निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी –
  • कोरोना का टेस्ट करने के लिए जरूरी प्रयोगशाला उपकरण वितरित करना और संक्रमितों के इलाज के लिए चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित करना।
  • शिविरों और बस्तियों में हैंडवाशिंग स्टेशन स्थापित करना।
  • लोगों को स्वयं और दूसरों को इस वायरस से बचाने के तरीके के बारे में सार्वजनिक सूचना देने के लिए अभियान चलाना।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.unocha.org/story/un-issues-2-billion-appeal-combat-covid-19