संयुक्त राज्य नवाचार और प्रतिस्पर्धा अधिनियम (USICA)

The United States Innovation and Competition Act (USICA)

प्रश्न-8 जून‚ 2021 को अमेरिकी सीनेट ने अमेरिकी प्रौद्योगिकी‚ विज्ञान और अनुसंधान में कितनी राशि से अधिक का निवेश करके चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के उद्देश्य से एक दुर्लभ द्विदलीय कानून (संयुक्त राज्य नवाचार और प्रतिस्पर्धा अधिनियम- USICA) पारित किया है?
(a) 400 बिलियन डॉलर
(b) 300 बिलियन डॉलर
(c) 200 बिलियन डॉलर
(d) 100 बिलियन डॉलर
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून‚ 2021 को अमेरिकी सीनेट ने अमेरिकी प्रौद्योगिकी‚ विज्ञान और अनुसंधान में 200 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करके चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के उद्देश्य से एक दुलर्भ द्विदलीय कानून पारित किया।
  • इस व्यापक कानून को संयुक्त राज्य नवाचार और प्रतिस्पर्धा अधिनियम (USICA-United States Innovation and Competition Act) कहा जाता है।
  • इसे सीनेट के बहुमत दल के नेता चक शूमर की एक प्रमुख राजनीतिक जीत माना जाता है।
  • इस कानून को पारित करने का उद्देश्य घरेलू और विदेशी मोर्चों पर चीन के प्रभाव का समाना करना है।
  • यह कानून विगत वर्ष सीनेटर चक-शूमर (डी-एनवाई) और टॉड यंग (आर-आईएन) द्वारा एंडलेंस फ्रंटियर एक्ट (ईएफए) के रूप में पेश किया गया था।
  • ईएफए अब यूएसआईसीए के नाम से विस्तारित पैकेज के भीतर का एक डिवीजन है।
  • इसका प्राथमिक लक्ष्य घरेलू और विदेशों में चीन के राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव का मुकाबला करना है।
  • इस कानून के तहत महत्वपूर्ण वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार में अमेरिका की स्थिति को मजबूत करने हेतु वाणिज्य विभाग पांच वर्षों में 10 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करेगा जिसमें से एक तिहाई ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित होंगे।
  • इस निवेश से आपूर्ति शृंखलाओं की सुरक्षा और संकट के दौरान व्यवधानों को भी हल करने में मदद मिलेगी।
  • इसके अलावा इस कानून के माध्यम से राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन की गतिविधियों के लिए वित्त पोषण भी बढ़ाया गया है।
  • यह बिल मेड इन अमेरिका कार्यालय को भी संहिताबद्ध करेगा जिसे बाइडेन ने इस वर्ष की शुरूआत में कार्यकारी आदेश द्वारा बनाया था।
  • सेमी कंडक्टर में अमेरिकी उत्पादन और अनुसंधान को बढ़ाने हेतु 52 बिलियन डॉलर राशि की मंजूरी प्रदान की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.whitehouse.gov/briefing-room/statements-releases/2021/06/08/statement-of-president-joe-biden-on-senate-passage-of-the-u-s-innovation-and-competition-act/
https://www.americanactionforum.org/insight/the-united-states-innovation-and-competition-act-usica-a-primer/