संपत्ति निर्माण में टीसीएस शीर्ष पर

Motilal Oswal 22nd Annual Wealth Creation Study 2017

प्रश्न-सलाना संपत्ति सृजन के हालिया अध्ययन के अनुसार कौन-सी भारतीय कंपनी पंचवर्षीय समयावधि (2012-2017) के दौरान संपत्ति निर्माण में शीर्ष पर रही?
(a)  आईटीसी
(b) रिलायंस इंडस्ट्री
(c)  टीसीएस
(d) एचडीएफसी बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2017 को ब्रोकरेज फर्म ‘मोतीलाल ओसवाल’ (Motilal Oswal) ने 22वां सलाना संपत्ति सृजन अध्ययन जारी किया।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 वर्षों में शीर्ष 100 कंपनियों ने 38.9 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का निर्माण किया है।
  • इस सूची में टाटा समूह की आइटी कंपनी टीसीएस लगातार पांचवीं बार शीर्ष स्थान रखने में सफल हुई।
  • टीसीएस ने वर्ष 2012 से 2017 तक लगभग 2.499 लाख करोड़ रुपये की निवेशक संपत्ति (Investor Wealth) का सृजन किया।
  • निजी क्षेत्र का एचडीएफसी बैंक इस मामले में दूसरे नंबर पर है।
  • इस दौरान बैंक ने 2.31 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का सृजन किया है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.89 लाख करोड़ की संपत्ति बनाकर तीसरे स्थान पर रही है।
  • करीब 1.59 लाख करोड़ की संपत्ति सृजित करने वाली एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) कंपनी आईटीसी को चौथा और मारूति सुजुकी (1.41 लाख करोड़) को पांचवा स्थान मिला है।
  • इस वर्ष हेतु रिपोर्ट की थीम ‘CAP & GAP-Power of  Longevity in Wealth Creation’ थी।

संबंधित लिंक
http://www.motilaloswal.com/site/rreports/HTML/636483549560358492/index.htm