संत गुरू रविदास सहायता योजना

प्रश्न-हाल ही में संतगुरू रविदास सहायता योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संतगुरू रविदास सहायता योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजनांतर्गत सरकार छोटे दस्तकारों और महिलाओं को बिना ब्याज के 25,000 रुपये तक की ऋण राशि उपलब्ध करवाएगी।
  • इस ऋण पर भारित ब्याज का वहन राज्य सरकार करेगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के 11 जिलों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से छात्रावास खोलने की भी घोषणा की।
  • राज्य में अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु तहसील स्तर पर अंत्योदय कार्यालय खोले जाएंगे।
  • हरियाणा राज्य में व्यापक सर्वेक्षण के बाद साढ़े तीन लाख परिवारों को चिह्नित किया गया है जिनके पास मकान नहीं हैं।
  • वर्ष 2022 तक सभी परिवारों को पक्के मकान दिए जाएंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा पलवल में भगवान विश्वकर्मा के नाम से ‘कौशल विकास विश्वविद्यालय’ स्थापित किया जा रहा है।
  • राज्य सरकार शीघ्र ही गुरु रविदास की जन्मस्थली काशी की निःशुल्क यात्रा हेतु योजना शुरू करेगी।

संबंधित लिंक
http://haryanacmoffice.gov.in/newsupdates/details/id/1284