संतोष ट्रॉफी, 2014-15

प्रश्न- 69वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) राजस्थान
(b) मिजोरम
(c) सर्विसेज
(d) पंजाब
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2015 को लुधियाना के गुरुनानक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सर्विसेज (Services) ने जवान पंजाब को 5-4 से पराजित कर 69वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी-2014-15 का खिताब जीत लिया।
  • उल्लेखनीय है कि सर्विसेज ने चौथी बार इस खिताब को जीता।
  • इससे पूर्व सर्विसेज ने वर्ष 1960-61, 2011-12 तथा 2012-13 में इस खिताब को जीता था।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2013-14 में मिजोरम ने 3-0 से रेलवे को पराजित कर पहली बार इस खिताब को जीता था।
  • यह राज्यों और सरकारी संस्थाओं के बीच खेला जाने वाला एक वार्षिक टूर्नामेंट है।
  • ज्ञातव्य है कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी का आयोजन वर्ष 1941 से किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/football/top-stories/Services-lift-Santosh-trophy/articleshow/46574017.cms
http://arunfoot.blogspot.in/2015/03/69th-santosh-trophy-services-are-new.html
http://www.tribuneindia.com/news/sport/services-break-punjab-hearts-to-win-santosh-title/54315.html