संचार उपग्रह जीसैट-6ए का सफल प्रक्षेपण

प्रश्न-29 मार्च, 2018 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने किस प्रक्षेपण यान से संचार उपग्रह जीसैट-6ए का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) जीएसएलवी-एफ08
(b) जीएसएलवी-एफ06
(c) जीएसएलवी-एफ09
(d) जीएसएलवी-मार्क 3डी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2018 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने जिओसिंक्रोनस सैटेलाइट लांच वेहीकल (जीएसएलवी)-एफ08 प्रक्षेपण यान से संचार उपग्रह जीसैट-6ए (GSAT-6A) का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इसका प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) के दूसरे लांच पैड से किया गया।
  • यह जीएसएलवी की 12वीं उड़ान थी।
  • जीएसएलवी द्वारा स्वदेश विकसित क्रायोजेनिक अपर स्टेज को ले जाने वाली यह लगातार पांचवीं सफलता है।
  • प्रक्षेपण के लगभग 17: 30 पश्चात जीसैट-6ए को निर्धारित ‘भू-तुल्यकालिक अंतरण कक्षा’ (GTO: Geosynchronous Transfer Orbit) में स्थापित कर दिया गया।
  • भू-अंतरण कक्षा में स्थापित हो जाने के पश्चात इसरो की कर्नाटक के हासम स्थित ‘मुख्य नियंत्रण सुविधा’ (MCF) ने इसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।
  • जीसैट-6ए मल्टी बीम कवरेज (Multi Beam Coverage) के माध्यम से मोबाइल संचार सेवाएं प्रदान करने के लिए इसरो द्वारा निर्मित है।
  • इसके लिए यह एस (S) और सी (C) बैंड ट्रांसपोंडर से लैस है।

संबंधित लिंक
https://www.isro.gov.in/hi/update/29-mar-2018/gslv-successfully-launches-gsat-6a-satellite