श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री

प्रश्न-9 अगस्त, 2020 को किसने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) गोटबाया राजपक्षे
(b) महिंदा राजपक्षे
(c) बासिल राजपक्षे
(d) रानिल विक्रमसिंघे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2020 को महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने उन्हें शपथ दिलाई।
  • हाल ही में हुए आम चुनाव में उनकी पार्टी ‘श्रीलंका पीपुल्स पार्टी’ (SLPP) ने 145 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की।
  • महिंदा राजपक्षे को 5,000,00 से अधिक व्यक्तिगत वरीयता के मत मिले।
  • श्रीलंका के चुनावी इतिहास में पहली बार किसी प्रत्याशी को इतने मत मिले हैं।
  • इससे पूर्व वह वर्ष 2005 से 2015 तक देश के राष्ट्रपति रहे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newindianexpress.com/world/2020/aug/09/mahinda-rajapaksa-takes-oath-as-prime-minister-of-sri-lanka-for-fourth-time-2181131.html