श्रीनिवास गोकुलनाथ

Srinivas Gokulnath

प्रश्न-विश्व की सबसे कठिनतम मानी जाने वाली साइकिल रेस अक्रॉस अमेरिका एकल श्रेणी (U-50) पूरी करने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
(a) अमित समर्थ
(b) श्रीनिवास गोकुलनाथ
(c) विक्रम सिंह
(d) अमृत सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2017 को रेस अक्रॉस अमेरिका (Race Across America) के 36 वर्षों के इतिहास में नासिक (महाराष्ट्र) के श्रीनिवास गोकुलनाथ एकल रेस पूरी करने वाले प्रथम भारतीय बने।
  • श्रीनिवास ने सोलो पुरुष श्रेणी (U-50) में लगभग 4900 किमी. लंबी साइकिल रेस को 11 दिन, 18 घंटे और 45 मिनट में पूरी की।
  • एक अन्य भारतीय अमित समर्थ (नागपुर) यह रेस पूरी करने वाले दूसरे भारतीय बने।
  • अमित ने यह रेस 11 दिन, 21 घंटे और 11 मिनट में पूरी की।
  • अब तक जिन 10 लोगों ने यह रेस पूरी की उसमें श्रीनिवास और अमित क्रमश: 7वें एवं 8वें स्थान पर रहे।
  • 2017 की इस रेस का खिताब ऑस्ट्रिया के क्रिस्टोफ स्ट्रासर ने जीत लिया। (8 दिन, 9 घंटे, 34 मिनट)
  • यह अल्ट्रामैराथन साइकिल रेस वर्ष 1982 से अमेरिका (ग्रेट अमेरिकन बाइक रेस) में आयोजित की जाती रही है।

संबंधित लिंक
http://www.raceacrossamerica.org/results.html
http://raceacrossamerica.org/raamx/rcracer.php?s_N_Entry_ID=3502&s_N_Year_ID=41
http://www.hindustantimes.com/other-sports/maharashtra-doctors-become-first-indians-to-finish-race-across-america-as-solo-riders/story-FTct4ZmonJ93d5zWDXOQMI.html