शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय

Third Indian to win gold medal in shooting world cup
प्रश्न-अगस्त, 2019 में किस भारतीय महिला शूटर ने शूटिंग विश्व कप, 2019 की 10 मी. एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
(a) कामिनी पद्मावत
(b) इलावेनिल वलारिवान
(c) अपूर्वी चंदेला
(d) अंजलि भागवत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में भारतीय शूटर इलावेनिल वलारिवान ने रियो डि जेनेरियो, ब्राजील में चल रहे शूटिंग विश्व कप, 2019 में स्वर्ण पदक जीता।
  • इलावेनिल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल 251.7 का स्कोर बनाया।
  • उन्होंने ब्रिटेन की सियोनाद मैसिनटॉश को पछाड़ा जिन्हें रजत पदक मिला।
  • चीन ताइपे की यिंग शिन लिन ने कांस्य पदक जीता।
  • 20 वर्षीय इलावेनिल शूटिंग विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं।
  • इनसे पूर्व अंजलि भागवत और अपूर्वी चंदेला यह कारनामा कर चुकी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.issf-sports.org/news.ashx?newsid=3365

https://sportstar.thehindu.com/shooting/issf-rifle-pistol-world-cup-elavenil-valarivan-gold-medal-scores-results-rio-de-janeiro-tokyo-2020-olympic-quota/article29281521.ece#

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/elavenil-valarivan-gold-medal-10m-air-rifle-issf-world-cup-2019-shooting-munich-1592847-2019-08-29