शहीद पुलिस की याद में हरियाणा के छात्रों को ‘शौर्य पुरस्कार’ की घोषणा

Shaurya Award' to students in the name of police martyrs

प्रश्न-जनवरी, 2019 में किस राज्य ने छात्रों को ‘शौर्य पुरस्कार’ देने की घोषणा की है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) केरल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य पुलिस बल के 71 शहीद कर्मियों के नाम पर छात्रों को शौर्य पुरस्कार देने की घोषणा की।
  • इस पुरस्कार को देने की घोषणा दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में आयोजित पहले राज्य स्तरीय समारोह के दौरान किया गया।
  • इस पुरस्कार के तहत, 11000 रुपये की राशि शहीद की याद में एक छात्र को हर साल साहसिक कार्यों के लिए एक गांव के ब्लॉक में दी जाएगी जहां स्कूल स्थित हैं व जहां एक शहीद ने बचपन में अध्ययन किया था।

लेखक-राजहंस ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ians/haryana-students-to-get-shaurya-award-in-the-name-of-police-martyrs-119011601005_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/haryana-cm-announces-shaurya-award-in-the-name-of-71-police-martyrs/articleshow/67560883.cms