शहरी विकास मंत्रालय और ब्लूम्बर्ग फिलेंथ्रोपीज के बीच समझौता

Memorandum of Understanding between the Ministry of Urban Development and Bloomberg Philanthropies

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी विकास मंत्रालय और न्यूयॉर्क स्थित ब्लूमबर्ग फिलेंथ्रोपीज के मध्य किस परियोजना के विकास के लिए समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर को अपनी स्वीकृति प्रदान की?
(a) ‘हृदय’ परियोजना
(b) ‘अम्रुत’ परियोजना
(c) ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना
(d) ‘सबके लिए आवास’ परियोजना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय और न्यूयॉर्क स्थित ब्लूमबर्ग फिलेन्थ्रोपीज के मध्य ‘स्मार्ट’ सिटी परियोजना’ के विकास के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर को स्वीकृति प्रदान की।
  • उल्लेखनीय है कि इस समझौते के अंतर्गत ब्लूमबर्ग फिलेंथ्रोपीज ज्ञान साझीदार (Knowledge Partner) का कार्य करेगा और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरी चुनौती विषय पर मदद करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=43944