शर्मीन ओबैद-चिनॉय

Sharmeen Obaid-Chinoy

प्रश्न-शर्मीन ओबैद चिनॉय, जिन्होंने 28 फरवरी 2016 को संपन्न अकादमी पुरस्कार समारोह में ऑस्कर पुरस्कार जीता, वे किस देश की रहने वाली हैं?
(a) इस्राइल
(b) पाकिस्तान
(c) इंडोनेशिया
(d) सउदी अरब
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2016 को लास एंजेल्स (यू.एस.ए.) में संपन्न 88वें अकादमी पुरस्कार समारोह में पाकिस्तान की शार्मीन ओबैद चिनॉय (Sharmeen Obiaid-Chinoy) ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट सब्जेक्ट का पुरस्कार जीता ।
  • चिनॉय की डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘ए गर्ल इन द रिवरः द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस ’ (A girl in the river: the Price of Forgiveness) है। इसमें पाकिस्तान में ऑनर किलिंग (झूठी शान के लिए हत्या) का मुद्दा उठाया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि चिनॉय ने वर्ष 2012 में अपने लघु वृत्त चित्र सेविंग फेस (Saving Face) के लिए भी अकादमी पुरस्कार जीता था।
  • चिनॉय ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली प्रथम पाकिस्तानी हैं और दो बार इस पुरस्कार को जीतने वाली भी वे प्रथम पाकिस्तानी हैं।
  • इसके अलावा चिनॉय वर्ष 2010 तथा वर्ष 2014 में अपनी दो डॉक्यूमेंट्री के लिए एमी पुरस्कार भी जीत चुकी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://sharmeenobaidfilms.com/
https://en.wikipedia.org/wiki/Sharmeen_Obaid-Chinoy
http://www.imdb.com/name/nm1581464/awards?ref_=nm_awd