शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के सरकार के प्रमुखों की 9वीं बैठक

9th meeting of Heads of Governments of SCO dealing with the prevention and elimination of emergency situation

प्रश्न-24-25 अगस्त, 2017 के मध्य आपात स्थिति की रोकथाम और समाप्ति के बारे में शंघाई सहयोग संगठन सदस्य देशों के सरकार के प्रमुखों की 9वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) किर्गिज गणराज्य
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24-25 अगस्त, 2017 के मध्य आपात स्थिति की रोकथाम और समाप्ति के बारे में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सदस्य देशों के सरकार के प्रमुखों की 9वीं बैठक किर्गिज गणराज्य के एटा (Ata) शहर में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में आपात स्थितियों की रोकथाम और समाप्ति पर विचार किया गया।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया।
  • इस बैठक में आपात स्थितियों को समाप्त करने में सदस्य देशों की सरकारों के बीच हुए समझौते को लागू करने के लिए वर्ष 2018-19 की कार्ययोजना के प्रारूप पर विचार किया गया और मंजूरी दी गई।
  • भारत ने वर्ष 2019 में इस फोरम की अगली बैठक की मेजबानी का प्रस्ताव किया।

संबंधित लिंक
http://eng.sectsco.org/news/20170824/313963.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66744
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170199