वोन हिप्पल अवार्ड-2017

C.N.R Rao chosen for international honour for materials research

प्रश्न-अभी हाल में ही किस भारतीय वैज्ञानिक को प्रतिष्ठित वोन हिप्पल अवार्ड प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी?
(a)  ए.एस. किरण कुमार
(b) सीएनआर राव
(c)  जी. माधवन नायर
(d) जयंत नारलीकर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च के अनुसार भारत रत्न प्रोफेसर सीएनआर राव को वोन हिप्पल पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी है। (24 सितंबर, 2017)
  • यह पुरस्कार पदार्थ विज्ञान के अनुसंधान के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के रूप में जाना जाता है। जिसे 1976 से प्रतिवर्ष अमेरिका आधारित पदार्थ अनुसंधान समिति (MRS) द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • प्रो. राव को यह पुरस्कार पदार्थ अनुसंधान के क्षेत्र में उनके अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।
  • ये पहले एशियाई वैज्ञानिक हैं जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि प्रो.सीएनआर राव ने आदर्श क्रियाशील पदार्थ जिनमें नैनोपदार्थ (नैनो पैमाने के आयाम वाले कणों), ग्राफीन (सबसे मजबूत एवं पतली सामग्री) और द्विआयामी सामग्री, अतिचालकता और विशाल चुम्बकीय रोपण के अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
  • इन्हें इस पुरस्कार के तहत दस हजार अमेरिकी डॉलर की राशि, पदार्थ अनुसंधान समिति (MRS) की मानद सदस्यता और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
  • पुरस्कार समारोह का आयोजन 29 नवंबर, 2017 को बोस्टन में किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sci-tech/science/cnr-rao-chosen-for-international-honour-for-materials-research/article19741577.ece
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/cnr-rao-chosen-for-international-honour-for-materials-research-117092300411_1.html