वैश्विक सतर पर पर्यटक आगमन

Tourist Arrival at Global Level

प्रश्न-संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) के अनुसार, वर्ष 2019 में वैश्विक स्तर पर कितने पर्यटकों का आगमन हुआ?
(a) 1.5 बिलियन
(b) 1.4 बिलियन
(c) 1.3 बिलियन
(d) 1.2 बिलियन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2020 को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा वैश्विक पर्यटन संख्या एवं प्रवृत्तियों पर जारी पहली व्यापक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में वैश्विक स्तर 1.5 बिलियन पर्यटकों का आगमन हुआ, जो कि वर्ष 2018 की तुलना में 4% अधिक है।
  • अनुमान है कि वर्ष 2020 में वैश्विक स्तर पर पर्यटक आगमन में 3-4% की वृद्धि होगी।
  • वर्ष 2019 में मध्य पूर्व अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आगमन की दृष्टि से सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्र (8%) के रूप में उभरा है।
  • एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में वर्ष 2019 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आगमन वृद्धि दर 5% थी।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटक संगठन द्वारा 2020 में ‘पर्यटन और ग्रामीण विकास वर्ष’ मनाया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://unwto.org/international-tourism-growth-continues-to-outpace-the-economy