वैश्विक शिक्षक पुरस्कार-2016

प्रश्न-अभी हाल ही में वैश्विक शिक्षक पुरस्कार-2016 से किसे सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी?
(a) रॉबिन चौरसिया
(b) नन्सी अटवेल
(c) हनन अल हरूब
(d) अकीला आसिफी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च 2016 को वार्की फाउंडेशन द्वारा प्रदान किए जाने वाले वैश्विक शिक्षक पुरस्कार (Global Teacher Prize)-2016 से फिलिस्तीन की शिक्षिका हनन अल हरुब को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी।
  • हनन के पुरस्कार जीतने की घोषणा दुबई में आयोजित एक समारोह में पोप फ्रांसिस द्वारा की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि हनन अल हरुब फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर बेथेलम में पली बढ़ी हैं और अब वे वहीं पर शरणार्थियों के बच्चों को पढ़ाती हैं।
  • हिंसा प्रभावित फिलिस्तीन के शरणार्थी बच्चों को हिंसा से उबारने में इनकी उल्लेखनीय भूमिका रही है।
  • ये नाटकों के माध्यम से बच्चों के मन से हिंसा और चिंता को दूर करने का प्रयास करती हैं।
  • इनका नारा है ‘हिंसा नहीं करें’ (No to Violence), ये बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकता पर ध्यान देती हैं और पढ़ने के लिए कक्षा में सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराती हैं।
  • विभिन्न सम्मेलन और समारोहो में शिक्षक प्रशिक्षण से संबंधित सेमीनारों में इन्होंने अपने शैक्षणिक विचार लोगों से साझा किए हैं।
  • ध्यातव्य है कि यह पुरस्कार विश्व भर के गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए स्थापित गैर-लाभकारी संगठन वार्की फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत दस लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।
  • यह पुरस्कार उस असाधारण शिक्षक को प्रदान किया जाता है जिसने शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो तथा जिसके गुणवत्ता युक्त शिक्षण का प्रभाव उसके छात्रों के साथ-साथ आस-पास के समुदाय द्वारा भी स्वीकार किया गया हो।
  • ध्यातव्य है कि वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2016 के लिए चयनित शीर्ष दस प्रतिस्पर्धियों की सूची में भारतीय शिक्षक रॉबिन चौरसिया का भी चयन किया गया था।
  • वर्ष 2015 में वैश्विक शिक्षक पुरस्कार से अमेरिका की शिक्षिका नन्सी अटवेल को सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.globalteacherprize.org/pope-francis-announces-2016-global-teacher-prize-winner
http://www.globalteacherprize.org/the-global-teacher-prize-ceremony-highlights
http://www.globalteacherprize.org/take-the-top-10-finalists-global-teacher-prize-quiz
http://www.globalteacherprize.org/about
http://www.forbes.com/sites/jordanshapiro/2016/03/14/pope-francis-awarded-this-palestinian-teacher-the-2016-global-teacher-prize/#3e70108d3b66