वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (जीएफसीआई)

GIFT City's IFSC bags 10th place in Global Financial Centres Index

प्रश्न-हाल ही में जारी नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) को कौन-सा स्थान मिला है?
(a) सातवां
(b) दसवां
(c) आठवां
(d) नौवां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2017 में जारी वैश्विक वित्तीय केंद्रों की प्रतिस्पर्धा की रैंकिंग में गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र को दसवां स्थान प्राप्त हुआ।
  • शीर्ष 15 उभरते वैश्विक वित्तीय केंद्रों की इस सूची में गांधीनगर स्थित भारत के एकमात्र स्वीकृत आईएफएससी को लक्जमबर्ग, सोल, अबूधाबी, टोरंटो और बीजिंग से ऊपर रखा गया है।
  • यह सूची अगले कुछ वर्षों में अधिक महत्वपूर्ण होने की संभावना है शीर्षक से वर्गीकृत है।
  • वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (जीएफसीआई) वर्ष में दो बार प्रकाशित होती हैः-
  • एक बार शेन्झेन स्थित चीन विकास संस्थान (सीडीआई) से और एक बार लंदन स्थित जेड/येन पार्टनर्स के द्वारा।
  • वर्तमान सूचकांक लंदन स्थित जेड/येन पार्टनर्स के द्वारा सितंबर, 2017 में प्रकाशित हुआ है।
  • जीएफसीआई रिपोर्ट में वैश्विक स्तर पर लगभग 92 केंद्र और 16 एसोसिएट केंद्र आते हैं।
  • गिफ्ट आईएफएसी में 10 प्रमुख बैंक, 8 बीमा कंपनियां और सहभागी शेयर ब्रोकर (Participating Brokers) शामिल हैं।
  • साथ ही इसमें दो अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स और एनएसईआईएफएससी) भी हैं।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/markets/gift-city-s-ifsc-bags-10th-place-in-global-financial-centres-index-117100200495_1.html
http://www.thehindubusinessline.com/markets/giftifsc-ranks-at-10th-place-in-global-financial-centres-index/article9883732.ece