वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट, 2020

global gender gap report 2019
प्रश्न-16 दिसंबर, 2019 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट के अंतर्गत वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 109वां
(b) 112वां
(c) 110वां
(d) 95वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 16 दिसंबर, 2019 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट (Global Gender Gap Report), 2020 जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट के अंतर्गत जारी वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक में 153 देशों को शामिल किया गया है।
  • यह सूचकांक 4 क्षेत्रों में लैंगिक अंतराल का परीक्षण करता है। यह निम्नलिखित हैं-

(i)   आर्थिक भागीदारी और अवसर (Economic Participation and Opportuntiy)।

(ii) शैक्षणिक उपलब्धियां (Educational Attainment)।

(iii) स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता (Health and Survival)।

(iv) राजनीतिक सशक्तीकरण (Political Empowerment)।

  • यह सूचकांक 0 से 1 के मध्य विस्तारित है।
  • इसमें 1 का अर्थ पूर्ण लैंगिक समानता तथा 0 का अर्थ पूर्ण लैंगिक असमानता है।
  • वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक, 2020 में आइसलैंड (स्कोर-0.877) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात नॉर्वे (स्कोर-0.842) को दूसरा, फिनलैंड (स्कोर-0.832) को तीसरा, स्वीडन (स्कोर-0.820) को चौथा तथा निकारागुआ (स्कोर-0.804) को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में निचले क्रम के पांच देश हैं-यमन (153वां), इराक (152वां), पाकिस्तान (151वां), सीरिया (150वां) तथा कांगो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (149वां)।
  • इस सूचकांक में भारत 0.668 स्कोर के साथ 112वें स्थान पर है।
  • जबकि गत वर्ष भारत इस सूचकांक में 108वें स्थान पर था। (149 देशों में)
  • सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में बांग्लादेश को 50वां, नेपाल को 101वां, श्रीलंका 102वां, चीन को 106वां स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.weforum.org/reports/gender-gap-2020-report-100-years-pay-equality

http://www3.weforum.org/docs/WEF_GGGR_2020.pdf