वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक -2016-17

The Global Competitiveness Report 2016–2017

प्रश्न-हाल ही में विश्व आर्थिक मंच द्वारा वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट 2016-17 जारी की गई। रिपोर्ट में प्रस्तुत वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2016-17 के अनुसार भारत किस स्थान पर है?
(a) 40वें
(b) 39वें
(c) 45वें
(d) 65वें
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2016 को जेनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट (Global Competitiveness Report) 2016-17 जारी की गई।
  • वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट में प्रतिस्पर्धात्मकता के कुल 12 स्तंभों या पैमानों के भारित औसत के आधार पर 138 देशों/अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग प्रदान करते हुए वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक (Global Competitiveness Index) 2016 प्रस्तुत।
  • ये 12 स्तंभ – संस्थान, बुनियादी ढांचा, व्यापक आर्थिक वातावरण, स्वास्थ्य व प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा व प्रशिक्षण, कुशल श्रम बाजार, कुशल माल बाजार, वित्तीय बाजार विकास, प्रौद्योगिकी तत्परता, बाजार का आकार, व्यापारिक परिष्कार तथा नवाचार।
  • रिपोर्ट में प्रस्तुत वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक -2016-17 के तहत स्विट्जरलैंड (स्कोर- 5.8) लगातार 8वें वर्ष शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।
  • दूसरे स्थान पर सिंगापुर (स्कोर- 5.7), तीसरे स्थान पर अमेरिका (स्कोर- 5.7), चौथे स्थान पर नीदरलैंड (स्कोर- 5.6) तथा पांचवे स्थान पर जर्मनी (स्कोर- 5.6) हैं।
  • सूचकांक में सभी 138 देशों/अर्थव्यवस्थाओं में सबसे निचले स्थान पर यमन (स्थान- 138, स्कोर- 2.7), मारतानिया (स्थान- 137, स्कोर- 2.9), चाड (स्थान- 136, स्कोर- 2.9) बुरुंडी (स्थान- 135, स्कोर- 3.1) तथा मलावी (स्थान- 134, स्कोर- 3.1) हैं।
  • रिपोर्ट में प्रस्तुत इस सूचकांक में भारत 39वें स्थान (स्कोर- 4.5) पर है। जबकि गत वर्ष इसका 55वां (140 देशों में) स्थान था।
  • इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका 71वें (स्कोर- 4.2), भूटान 97वें (स्कोर- 3.9), नेपाल 98वें (स्कोर- 3.9), बांग्लादेश 106वें (स्कोर- 3.8) तथा पाकिस्तान 122वें (स्कोर- 3.5) स्थान पर है।
  • विश्व के अन्य विकसित देशों में जापान को 8वां (स्कोर- 5.5), हांगकांग को 9वां (स्कोर- 5.5), यूनाईटेड किंगडम को 7वां (स्कोर- 5.5) तथा फ्रंास को 21वां (स्कोर-5.2) स्थान प्राप्त हुआ है।
  • उभरती अर्थव्यवस्था वाले ब्रिक्स के देशों में चीन को 28वां (स्कोर- 5.0), रुस को 43वां (स्कोर- 4.5), दक्षिण अफ्रीका को 47वां (स्कोर- 4.5) तथा ब्राजील को 81वां (स्कोर-4.1) स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.weforum.org/reports/the-global-competitiveness-report-2016-2017-1
http://reports.weforum.org/global-competitiveness-index/competitiveness-rankings/
http://reports.weforum.org/global-competitiveness-index/country-profiles/#economy=IND