वैश्विक नवाचार सूचकांक-2017

Global Innovation Index

प्रश्न-15 जून, 2017 को जारी ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक -2017’ के अनुसार भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 66वां
(b) 60वां
(c) 65वां
(d) 55वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2017 को ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक’ (Global Innovation Index)-2017 जारी किया गया।
  • वर्ष 2007 से प्रकाशित होने वाली इस रिपोर्ट का यह 10वां संस्करण है।
  • वर्ष 2017 के वैश्विक नवाचार सूचकांक का केंद्रीय विषय (Theme) है-‘Innovation Feeding the World।
  • इस रिपोर्ट के माध्यम से विश्व भर की 127 अर्थव्यस्थाओं को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक-2017 के अनुसार स्विट्जरलैंड शीर्ष स्थान पर है।
  • इसके पश्चात स्वीडन दूसरे, नीदरलैंड्स तीसरे संयुक्त राज्य अमेरिका चौथे तथा यूनाइटेड किंगडम पांचवें स्थान पर है।
  • इसके अतिरिक्त, डेनमार्क छठवें, सिंगापुर सातवें, फिनलैंड आठवें, जर्मनी नौवें तथा आयरलैंड दसवें स्थान पर है।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक 2017 के अनुसार भारत का 127 देशों की सूची में 60वां स्थान है।
  • जबकि गतवर्ष 2016 में भारत 128 देशों की इस सूची में 66वें स्थान पर था।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत ब्राजील (69वें स्थान पर) को छोड़कर ‘BRICS’ समूह के अन्य सभी देशों से पीछे है।
  • इस सूची में चीन को 22वां, रूसी संघ को 45वां तथा दक्षिण अफ्रीका को 57वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका को 90वां, नेपाल को 109वां पाकिस्तान को 113वां तथा बांग्लादेश को 114वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • मध्य तथा दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय रैंकिंग में इस वर्ष भारत शीर्ष स्थान पर रहा।
  • वर्ष 2017 के वैश्विक नवाचार सूचकांक में सबसे नीचे यमन 127वें स्थान पर है।
  • इसके ऊपर गिनी 126वें, टोगो 125वें, जांबिया 124वें, नाइजर 123 वें तथा बुरूंडी 122वें स्थान पर है।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2017 का प्रकाशन ‘विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO), कारनेल विश्वविद्यालय तथा INSEAD: The Bussiness School for the World द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया।
  • भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) तथा सीएनआई और ब्राजीलियन माइक्रो एंड स्मॉल बिजनेस सपोर्ट सर्विस (Sebrae) इस रिपोर्ट के प्रकाशन में ज्ञान भागीदार (Knowledge Partner) के रूप में शामिल है।

संबंधित लिंक
http://www.wipo.int/pressroom/en/articles/2017/article_0006.html
http://www.wipo.int/export/sites/www/pressroom/en/documents/gii_2017_infographic.pdf
http://www.wipo.int/edocs/pubdocs/en/wipo_pub_gii_2017-intro5.pdf