वैश्विक धन प्रेषण से संबंधित रिपोर्ट‚ 2020

Migration and Development Brief 2021

प्रश्न-मई‚ 2021 में विश्व बैंक के अनुसार‚ वर्ष 2020 में वैश्विक धन प्रेषण के मामले में कौन-सा देश शीर्ष पर है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • मई‚ 2021 में विश्व बैंक समूह की वैश्विक धन प्रेषण से संबंधित नवीनतम रिपोर्ट ‘माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ट ब्रीफ (Migration and Development Brief) जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार‚ वैश्विक स्तर पर धन प्रेषण के मामले में भारत शीर्ष पर है।
  • इसके अनुसार‚ विदेश में रह रहे भारतीय समुदाय द्वारा वर्ष 2020 में कुल 83.1 बिलियन यूएस डॉलर भारत को प्रेषित (Remittance) किए है।
  • भारत वर्ष 2008 से ही रेमिटेंस का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता रहा है।
  • यूएसए वर्ष 2020 में रेमिटेंस के लिए सबसे बड़ा स्रोत देश था।
  • इसके बाद क्रमश: यूएई‚ सऊदी अरब और रूसी संघ है।
  • इसके अनुसार‚ विकासशील देशों (कम एवं मध्यम आय वाले देश) को भेजा गया धन वर्ष 2020 में 1.6 प्रतिशत घटकर 540 बिलियन यूएस डॉलर पहुंच गया है।
  • यह वर्ष 2019 में 548 बिलियन यूएस डॉलर था।
  • भारत के बाद सबसे ज्यादा प्रेषित धन प्राप्त करने वाले देशों में चीन (59.5 बिलियन यूएस डॉलर)‚ मैक्सिको (42.9 बिलियन यूएस डॉलर) फिलीपींस (34.9 बिलियन यूएस डॉलर) तथा मिस्र (29.6 बिलियन यूएस डॉलर) शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://openknowledge.worldbank.org/handle/10986/9421
https://reliefweb.int/sites/reliefweb.int/files/resources/Migration%20and%20Development%20Brief%2034.pdf