वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट, जून, 2015

प्रश्न-विश्व बैंक ग्रुप (World Bank Group) द्वारा जारी रिपोर्ट वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट (GEP)-के अनुसार वर्ष 2015 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a)7.1 प्रतिशत
(b)6.4 प्रतिशत
(c)7.5 प्रतिशत
(d)7.0 प्रतिशत
उत्तर(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जून, 2015 को वांशिगटन डी.सी. स्थित विश्व बैंक ग्रुप (World Bank Group) ने ‘वैश्विक आर्थिक संभावना’ (Global Economic Prospects: GEP-The Global Economy in Transition) रिपोर्ट, जून, 2015 जारी किया।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर वर्ष 2015 में 2.8 प्रतिशत, वर्ष 2016 में 3.3 प्रतिशत एवं वर्ष 2017 में 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, विकासशील देशों की विकास दर वर्ष 2015 में 4.4 प्रतिशत, वर्ष 2016 में 5.2 प्रतिशत और वर्ष 2017 में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • इसके अनुसार, उच्च आय वाले देशों में विकास दर वर्ष 2015 में 2.0 प्रतिशत, वर्ष 2016 में 2.4 प्रतिशत तथा 2017 में 2.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2015 में दक्षिण एशिया की विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • वैश्विक आर्थिक संभावना (GEP) के अनुसार, वर्ष 2015 में भारत की विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशिक बसु ने कहा कि वर्ष 2015 में 7.5 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि के साथ भारत पहली बार विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि की संभावना के लिहाज से सबसे आगे है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, चीन की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.worldbank.org/content/dam/Worldbank/GEP/GEP2015b/Global-Economic-Prospects-June-2015-Global-economy-in-transition.pdf

One thought on “वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट, जून, 2015”

Comments are closed.