वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव-2016

3rd Global Ayurveda Festival 2016

प्रश्न-हाल ही में तीसरे वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव-2016 (3rd Global Ayurveda Festival-2016) का आयोजन कहां किया गया?
(a) कोच्चि
(b) त्रिवेंद्रम
(c) कोझिकोड
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2016 से 4 फरवरी, 2016 के मध्य ‘तीसरे वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव-2016’ (3rd Global Ayurveda Festival-2016) का आयोजन कोझिकोड, केरल में संपन्न हुआ।
  • दो वर्ष में एक बार होने वाले इस महोत्सव को आयुर्वेद के क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है।
  • इस महोत्सव का आयोजन केरल सरकार, आयुष विभाग के साथ मिलकर ‘सेंटर फॉर इनोवेशन इन साइंस एंड सोशल एक्सन’ (CISSA) द्वारा किया गया।
  • इस 5 दिवसीय महोत्सव में 5000 प्रतिनिधियों तथा 50 देशों ने प्रतिभाग लिया।
  • 2 फरवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव’ में भाग लिया।
  • यहां उन्होंने ‘विजय कान्क्लेव’ का उद्घाटन करते हुए इस महोत्सव को संबोधित किया।
  • उन्होंने कहा कि आयुर्वेद से बहुत सारे स्वास्थ्यगत समस्याओं का समाधान संभव है।
  • इसके अलावा केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद यशो नाइक और केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने महोत्सव को संबोधित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.gaf.co.in/
http://www.narendramodi.in/hi/pm-modi-at-third-global-ayurvedic-conference-in-kozhikode-kerala-412078
http://www.gaf.co.in/index.php/gaf