वैश्विक आतंकवाद सूचकांक‚ 2022

प्रश्न-2 मार्च‚ 2022 को इंस्टीट्‌यूट फॉर इकोनॉमिक एंड पीस (IEP) द्वारा वैश्विक आतंकवाद सूचकांक जारी किया गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस सूचकांक में 163 देशों में आतंकवादी गतिविधियों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है।
(ii) आतंकवाद से सबसे प्रभावित देशों के इस सूचकांक में अफगानिस्तान शीर्ष स्थान पर है।
(iii) सूचकांक में भारत को 12वां स्थान प्राप्त हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.gcsp.ch/events/global-terrorism-index-2022-current-and-future-terrorist-threats

https://reliefweb.int/report/world/global-terrorism-index-2022