हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर का गर्म वातावरण में सफल परीक्षण

Light Combat Helicopter Successfully Clear hot weather trial at Jodhpur

प्रश्न-अभी हाल में हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर (Light Combat Helicopter-LCH) का परीक्षण किस स्थान पर किया गया?
(a) बेंगलुरू
(b) जोधपुर
(c) हैदराबाद
(d) लेह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2015 को जारी एचएएल की विज्ञप्ति के अनुसार हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर का सफल परीक्षण जोधपुर स्टेशन, राजस्थान में किया गया।
  • 39 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच इसका परीक्षण बीते एक सप्ताह तक चला।
  • गौरतलब है कि जनवरी 2015 में लेह में इसका ठंडे वातावरण में परीक्षण किया जा चुका है।
  • यह सेना व वायु सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।
  • प्रारंभिक परिचालन मंजूरी (आईओसी) मिलने पर वर्ष 2018 तक इसका उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा।
  • निकट भविष्य में 179 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैयार होंगे, जिसमें से 65 वायु सेना के लिए और 114 भारतीय सेना के लिए तैयार किये जायेंगे।
    हल्के लड़ाकू विमान की विशेषताएं-
  • यह ध्रुव का विकसित रूप है।
  • इसका निर्माण हिन्दुस्तान ऐरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा किया गया है।
  • यह 5.8 टन का लड़ाकू हेलीकाप्टर है।
  • इसमें दो शक्ति इंजन रडार, लेजर, मिसाइल्स, वार्मिंग सिस्टम लगे हैं।
  • इसमें बेहतरीन सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड डायनेमिक सिस्टम, 20 एमएम गन लगे हैं।
  • इसकी अधिकतम गति-2651 किमी. प्रति घंटा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.hal-india.com/HAL%20Completes%20H/ND__131
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/hals-lch-successfully-completes-hot-weather-flight-trials/articleshow/47825584.cms
http://www.airforce-technology.com/news/newsindias-hal-completes-hot-weather-flight-trials-of-new-lch-4611378
http://www.hal-india.com/LCA%20%E2%80%93Tejas%20Pass/ND__99
http://www.hal-india.com/Product_Details.aspx?Mkey=54&lKey=&CKey=63