वैज्ञानिकों ने खोजा नया तारा

Four giant planets around young star discovered

प्रश्न-हाल ही में लंदन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नए युवा तारे की खोज की, उस तारे का नाम है-
(a) नर्सरी
(b) ज्यूपी सन
(c) कैम स्टार
(d) सीआई टाउ
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में इंग्लैंड स्थित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक विशाल युवा तारे की खोज की।
  • बृहस्पति एवं शनि आकार जितने बड़े चार ग्रह इस तारे का चक्कर लगा रहे हैं।
  • यह पहला अवसर है जब इतने विशाल ग्रह वाले तारे की खोज की गई।
  • इस तारे का नाम सीआई टाउ (CI TAU) रखा गया है।




  • यह पृथ्वी से 500 प्रकाश वर्ष की दूरी पर आकाशगंगा के अत्यधिक उत्सर्जित तारकीय क्षेत्र ‘नर्सरी’ में स्थित है।
  • इस विषय में वैज्ञानिकों ने एक और रोचक तथ्य उजागर किया कि इसकी कक्षा के सबसे समीप ग्रह से कक्षा में स्थित सबसे बाहरी ग्रह की दूरी बहुत ज्यादा है जो कि तारे से सबसे समीप ग्रह की दूरी का लगभग एक हजार गुना है।
  • एक खगोलीय जर्नल पत्र में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार इस प्रणाली में किसी तारे की कक्षा के बाहरी सीमा की दूरी के मामले में यह एक नया रिकॉर्ड है।
  • इस तारे के सबसे नजदीकी कक्षा में बृहस्पति के आकार जितना बड़ा ग्रह परिक्रमा कर रहा है। ऐसा पहली बार देखा गया है कि किसी तारे के नजदीक कोई गर्म विशाल ग्रह चक्कर लगा रहा है।




  • यह तारा 2 मिलियन वर्ष (Toddler) पुराना है जो चारों ओर से बर्फ और धूल से बनी बड़ी डिस्क से घिरा हुआ है।
  • इस डिस्क को प्रोटोप्लैनेटरी डिस्क भी कहते हैं जहां ग्रह, चंद्रमा, क्षुद्रग्रह तथा अन्य खगोलीय वस्तुएं तारकीय प्रणाली के रूप में विकसित होती हैं।
  • वैज्ञानिकों ने बताया कि लगभग 1 प्रतिशत तारों की ही कक्षा में गर्म ग्रह बृहस्पति चक्कर लगाते हैं पर वह सीआई टाउ तारे के बृहस्पति ग्रह की तुलना में सैकड़ों साल पुराने होते हैं।

लेखक – अमित कुमार श्रीवास्तव

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/news/science/four-giant-planets-around-young-star-discovered/article25235642.ece
https://www.outerplaces.com/science/item/18960-star-system-ci-tau