वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन-2015, सिनसिनाटी

western and southern open 2015

प्रश्न-वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन- 2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) रोजर फेडरर
(b) केई निशिकोरी
(c) नोवाक जोकोविक
(d) राफेल नडाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन- 2015 (Western and Southen Open) पुरुष व महिला टेनिस प्रतियोगिता 15-23 अगस्त, 2015 के मध्य सिनसिनाटी (ओहियो, अमेरिका) में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 7-6 (7-1), 6-3 से पराजित कर रिकार्ड सातवीं बार यह खिताब जीता।
  • महिला एकल वर्ग में पूर्व चैंपियन सेरेना विलियम्स (अमेरिका) ने सिमोना हेलेप (रोमानिया) को 6-3, 7-6 (7-5) से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
  • पुरुष युगल वर्ग में डेनियल नेस्टर (कनाडा) व एडुअर्ड रोजर-वेसेलिन (फ्रांस) की जोड़ी ने मार्सिन मात्कोवस्की (पोलैंड) व नेनाद जिमोंजिक (सर्बिया) की जोड़ी को हराकर, खिताब जीता।
  • महिला युगल वर्ग में चीनी ताइपे की चान हाओ-चिंग व चान युंग-जॉन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की केसी डेल्लाक्वा व कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़़ी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
  • उल्लेखनीय है कि महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा व स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी सेमीफाइनल राउंड में हारकर बाहर हो गयी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wsopen.com/ResultsAndSchedule/resultsschedule__2011_results/?intloc=headernavsub
http://www.wsopen.com/news/serena_williams_completes_title_defense/
http://www.wsopen.com/news/nestor_and_roger-vasselin_win_mens_doubles_chan_sisters_take_womens_crown/