वीरता पुरस्कार विजेताओं की राशि में वृद्धि

Enhancement of Monetary Allowance for The Gallantry award Winners

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा परमवीर चक्र और अशोक चक्र विजेताओं को प्रतिमाह दी जाने वाली राशि बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
(a) 15,000 रुपये एवं 10,000 रुपये
(b) 20,000 रुपये एवं 12,000 रुपये
(c) 10,000 रुपये एवं 9,000 रुपये
(d) 7,000 रुपये एवं 6,000 रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा वीरता पुरस्कारों के लिए प्रदान की जाने वाली राशि को बढ़ाकर दोगुना करने का निर्णय लिया गया।
  • इस निर्णय के तहत युद्धकाल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र विजेता को दी जाने वाली राशि को 10 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रु. प्रतिमाह कर दिया गया है।
  • यह राशि शहीद वीरता पुरस्कार विजेता की पत्नी को तथा अविवाहित विजेता के माता-पिता को प्रदान की जाती है।
  • शांतिकाल में दिए जाने वाले सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र के विजेता को अब 6 हजार रुपये प्रतिमाह के एवज में 12000 रुपये प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाएगी।
  • महावीर चक्र विजेता और कीर्ति चक्र विजेता को क्रमशः 10 हजार रुपये प्रतिमाह तथा 9 हजार रुपये प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाएगी।
  • वीरचक्र विजेता को 7000 रुपये प्रतिमाह तथा शौर्य चक्र विजेता को 6000 रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाएगी।
  • इसका खर्च रक्षा सेवा अनुमान के संबंधित मदों से लिया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://mod.gov.in/sites/default/files/postgallantry.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174142