विश्व हेपेटाइटिस दिवस, 2019

प्रश्न-प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को पूरे विश्व में मनाया जाने वाला और डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रायोजित विश्व हेपेटाइटिस दिवस, 2019 का थीम है-
(a) हेपेटाइटिस और हम लोग
(b) हेपेटाइटिस की समाप्ति हेतु निवेश
(c) हेपेटाइटिस : समाधान की दिशा में
(d) संक्रमण और निवारण
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 28 जुलाई, 2019 को संपूर्ण विश्व में विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया।
  • इसका उद्देश्य लोगों में हेपेटाइटिस के विषय में जागरूकता बढ़ाना है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा प्रायोजित इस अभियान का थीम है ‘‘हेपेटाइटिस की समाप्ति हेतु निवेश (Invest in eleminating hepatitis)’’।
  • दुनियाभर में 325 मिलियन लोग वायरल  हेपेटाइटिस बी और सी से प्रभावित हैं, जिससे प्रतिवर्ष 1.4 मिलियन लोगों की मृत्यु होती है।
  • यह तपेदिक के पश्चात दूसरा प्रमुख  संक्रामक रोग है और एचआईवी की तुलना में 9 गुना अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।
  • यद्यपि हेपेटाइटिस की रोकथाम एवं बचाव तथा उन्मूलन संभव है किंतु अभी भी औसतन 80 प्रतिशत से अधिक लोगों में रोकथाम, परीक्षण और उपचार सेवाओं की कमी है।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस, 2019 के लिए मेजबान देश पाकिस्तान था। इसी संदर्भ में 27-28 जुलाई, 2019 के मध्य इस्लामाबाद में वैश्विक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.worldhepatitisday.org/