विश्व स्वास्थ्य दिवस

प्रश्न-7 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) क्या है?
(a) खाद्य सुरक्षा-वैश्विक परिदृश्य
(b) मधुमेह को खत्म करें
(c) सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालीः हर व्यक्ति, हर जगह
(d) अवसादः चलो बातें करते हैं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ (World Health Day) मनाया गया।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) की 70वीं वर्षगांठ पर वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालीः हर व्यक्ति और हर जगह’’ (Universal Health Coverage: Everyone, everywhere) है।
  • इस दिवस का नारा (Slogan) है-‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ (Health for All)।
  • सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अर्थ है कि सभी लोगों और समुदायों को वित्तीय कठिनाइयों एवं भेदभाव के बिना तथा किसी को भी पीछे न छोड़ते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।
  • इसमें आवश्यक, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का मिश्रण है जिसमें स्वास्थ्य प्रोत्साहन से लेकर रोकथाम, उपचार, पुनर्वास और उपशामक देखभाल शामिल हैं।
  • विश्व की कम से कम आधी आबादी को अभी भी सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्राप्त नहीं है।
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में भुगतान करने के कारण लगभग 100 मिलियन से अधिक लोग ‘अत्यधिक गरीबी’ रेखा के नीचे चले जाते हैं।
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए 800 मिलियन से अधिक लोग (विश्व की लगभग 12 प्रतिशत जनसंख्या) अपने घर के बजट का कम से कम 10 प्रतिशत का भुगतान करते हैं।
  • ज्ञातव्य है कि 7 अप्रैल, 1948 को डब्ल्यूएचओ की स्थापना हुई थी जिसके उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है।
  • डब्ल्यूएचओ का मुख्यायल जेनेवा, स्विट्जरलैंड में है।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/campaigns/world-health-day/2018/en/
http://www.who.int/campaigns/world-health-day/2018/en/
https://www.nhp.gov.in/world-health-day,-2018_pg