विश्व स्नूकर चैंपियनशिप-2015

World Snooker Championship-2015

प्रश्न-विश्व स्नूकर चैंपियनशिप, 2015 के विजेता हैं-
(a)मार्क सेल्बी
(b)स्टुअर्ट विंगहैम
(c)शॉन मर्फी
(d)रानी ओ सुविलान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • बेटफ्रेड (Betfred) द्वारा प्रायोजित विश्व स्नूकर चैंपियनशिप (World Snooker Championship) 18 अप्रैल से 4 मई, 2015 के मध्य शेफील्ड (इंग्लैंड) में संपन्न हुई।
  • इंग्लैंड के स्टुवर्ट विंगहैम ने हमवतन शॉन मर्फी को फाइनल में 18-15 से पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
  • गत विजेता इंग्लैंड के मार्क सेल्बी चैंपियनशिप के द्वितीय चरण में स्कॉटलैंड के एंथोनी मैक्गिल से पराजित हो गये।
  • फाइनल मैच के रेफरी ओलिवियर मार्टिल थे, जो यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रथम बेल्जियन हैं।
  • चैंपियनशिप का आयोजन विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स और स्नूकर संगठन (WPBSA) द्वारा किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.com/sport/0/snooker/32584278
http://www.worldsnooker.com/tournaments/betfred-world-championship-2015/
http://www.worldsnooker.com/bingham-on-top-of-the-world/
http://www.bbc.com/sport/0/snooker/32267904

One thought on “विश्व स्नूकर चैंपियनशिप-2015”

Comments are closed.