विश्व संगीत दिवस

world music day 2019
प्रश्न-विश्व संगीत दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 21 जून
(b) 21 मई
(c) 21 जुलाई
(d) 21 अप्रैल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 जून, 2019 को प्रतिवर्ष विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि 21 जून, 1982 को प्रथम विश्व संगीत दिवस फ्रांस में मनाया गया था।
  • इस दिवस का उद्देश्य लोगों को संगीत के प्रति जागरूक करना तथा इसके द्वारा विविध प्रकार के लाभों से अवगत कराना है।
  • भारत में इस दिवस के अवसर पर उज्जैन शहर में शिप्रा नदी के तट पर 25 संस्थाओं के 200 कलाकार एक ही मंच पर 12 घंटों तक गीत सुनाएंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.awarenessdays.com/awareness-days-calendar/world-music-day-2019/

https://www.indiatoday.in/india/north/story/the-world-music-day-how-it-came-into-being-167575-2013-06-21