विश्व शहर रिपोर्ट 2016, शहरीकरण एवं विकासः उभरते भविष्य

The World Cities Report 2016, Urbanization and Development: Emerging Futures

प्रश्न-18 मई, 2016 को ‘विश्व शहर रिपोर्ट, 2016, शहरीकरण एवं विकासः उभरते भविष्य’ किसके द्वारा जारी की गयी?
(a) संयुक्त राष्ट्र मानव पर्यावास कार्यक्रम
(b) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(c) विश्व बैंक
(d) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 मई, 2016 को ‘सयुंक्त राष्ट्र मानव पर्यावास कार्यक्रम’ (UN-HABITAT) द्वारा ‘विश्व शहर रिपोर्ट 2016, शहरीकरण एवं विकासः उभरते भविष्य’ (World Cities Report 2016, Urbanization and Development: Emerging Futures) जारी की गयी।
  • रिपोर्ट के अनुसार विश्व की 1/5 जनसंख्या शीर्ष 600 शहरों में रहती है और ये शहर वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 60% उत्पादन करते हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार अनियोजित एवं अप्रबंधित शहरीकरण से असमानता में वृद्धि, मलिन बस्तियों की वृद्धि और जलवायु परिवर्तन पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है।
  • विश्व स्तर पर वर्ष 1995 में 22 बड़े शहर और 14 मेगासिटी थे जबकि वर्ष 2015 तक शहरों की दोनों श्रेणियां दोगुनी हो गयी हैं।
  • 22 मेगासिटी (79%) लैटिन अमेरिका, एशिया एवं अफ्रीका में स्थित हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार सबसे तेजी से बढ़ते शहरी केंद्र मध्यम और एक मिलियन से कम निवासियों वाले छोटे शहर हैं जहाँ 59% वैश्विक जनसंख्या रहती है।
  • वर्ष 1950 एवं 2005 के मध्य शहरीकरण का स्तर 29% से बढ़कर 49% हो गया जबकि जीवाश्म ईंधन से वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में लगभग 500% की वृद्धि हुई।
  • रिपोर्ट के अनुसार शहर 60% से 80% के मध्य ऊर्जा का उपभोग करते हैं और 70% से अधिक मानवजनित हरित गृह गैस का उत्सर्जन करते हैं।
  • सीरिया में युद्ध ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़े मानवीय संकट को जन्म दिया।
  • वर्ष 2015 में 1.5 मिलियन से अधिक प्रवासी एवं शरणार्थी यूरोप पहुंचे जबकि वर्ष 2014 में यह संख्या 2,80,000 थी।
  • गौरतलब है कि अक्टूबर, 2016 में क्विटो, इक्वाडोर में ‘पर्यावास तृतीय’ (HABITAT III) के साथ आवास एवं सतत शहरी विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
  • रिपोर्ट में सतत विकास एजेंडा 2030 में निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण नए शहरी एजेंडे के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण का आह्वान किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://unhabitat.org/un-habitat-launches-the-world-cities-report-2016/
http://wcr.unhabitat.org/main-report/