विश्व वन्य जीव दिवस

World Wildlife Day-2016

प्रश्न-‘विश्व वन्यजीव दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 2 मार्च
(b) 3 मार्च
(c) 5 मार्च
(d) 6 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2016 को विश्व भर में ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ (World Wild Life Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘वन्यजीवों का भविष्य हमारे हाथ में है’ (The Future of Wild Life is in our hands) है, जिसके माध्यम से अफ्रीकी और एशियाई हाथियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • 20 दिसंबर, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 68वीं महासभा में वन्य जीवों को सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु 3 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व वन्यजीव दिवस मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/wildlifeday/
http://www.wildlifeday.org/