विश्व रक्तदाता दिवस

World Blood Donor Day 2016

प्रश्न-‘विश्व रक्तदाता दिवस’ (World Blood Donor Day) कब मनाया जाता है?
(a) 13 जून
(b) 12 जून
(c) 15 जून
(d) 14 जून
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ (World Blood Donor Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) है-‘‘रक्त हम सभी को जोड़ता है’’ (Blood Connects us all)।
  • यह दिवस स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि इस दिवस को विश्व के समस्त देश ‘एबीओ रक्त समूह’ की खोज करने वाले, नोबेल पुरस्कार विजेता कार्ल लैंडस्टीनर को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.who.int/campaigns/world-blood-donor-day/2016/en/