विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

World Mental Health Day 2016

प्रश्न-‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 अक्टूबर
(b) 9 अक्टूबर
(c) 10 अक्टूबर
(d) 11 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ (World Mental Health Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा’ (Psychological first aid) है।
  • इस दिवस का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के अनुसार, विश्व भर के लगभग 350 मिलियन से अधिक लोग मानसिक अवसाद (Depression) से ग्रसित हैं।
  • पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं इससे ज्यादा प्रभावित हैं।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस पहली बार वर्ष 1992 में मनाया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.who.int/mental_health/world-mental-health-day/2016/en/
http://www.who.int/mental_health/world-mental-health-day/paper_wfmh_2016.pdf?ua=1
http://apps.who.int/iris/bitstream/10665/44615/1/9789241548205_eng.pdf