विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस

World Brain Tumour Day

प्रश्न-‘विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 9 जून
(b) 10 जून
(c) 8 जून
(d) 6 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस’ (World Brain Tumou Day) मनाया गया।
  • इस दिवस का उद्देश्य ब्रेन ट्यूमर के बारे में लोगों के बीच शिक्षा और जन-जागरूकता प्रसारित करना है।
  • इस दिवस को सबसे पहले जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा मनाया गया था।
  • यह (एसोसिएशन) ब्रेन ट्यूमर के बारे में लोगों के बीच जागरूकता प्रसारित करने वाला एक गैर-लाभकारी संगठन है।
  • जर्मनी में घातक ब्रेन ट्यूमर सामान्यतः पाया जाता है।
  • इस बीमारी से अकेले जर्मनी में लगभग आठ हजार से अधिक लोग पीड़ित हैं।
  • विश्व भर में प्रतिदिन ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने वाले पांच सौ से अधिक नए मामलों की जानकारी प्राप्त होती है।
  • अधिकांश ट्यूमर से पीड़ित होने वाले रोगियों की संख्या ट्यूमर की तुलना में ब्रेन मेटास्टेसिस के कारण अधिक होती है।
  • यह बच्चों में कैंसर का सबसे सामान्य प्रकार होता है।
  • भारत में ब्रेन ट्यूमर की व्यापकता और प्रसारण बढ़ता जा रहा है।
  • बाल्यावस्था में होने वाले कैंसर के अध्ययन के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर लड़कियों में सामान्यतः पाया जाता है।
  • भारत सरकार द्वारा ब्रेन ट्यूमर की रोकथाम, स्क्रीनिंग रोग का जल्दी पता लगाने, निदान और अंतिम चरण में उपशामक, देखभाल, उपचार प्रदान करने के लिए अनेक उद्देश्यों की पूर्ति के साथ राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
  • ब्रेन ट्यूमर क्या है?
  • जब शरीर में कोशिकाओं की अनावश्यक वृद्धि होती है, लेकिन तब शरीर को इन अनावश्यक वृद्धि वाली कोशिकाओं की आवश्यकता नहीं होती है। इस अवस्था को कैंसर के नाम से जाना जाता है।
  • ब्रेन के किसी हिस्से में पैदा होने वाली असमान्य कोशिकाओं की वृद्धि ‘ब्रेन ट्यूमर’ के रूप में होती है।

संबंधित लिंक…
https://www.nhp.gov.in/World-Brain-Tumour-Day_pg
https://www.braintumourresearch.org/fundraise/wear-a-hat-day