विश्व बैंक द्वारा बांग्लादेशी परियोजना हेतु राशि अनुमोदिन

प्रश्न-हाल ही में विश्व बैंक द्वारा बांग्लादेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के विस्तार हेतु कितनी राशि का अनुमोदन किया गया?
(a) 49 मिलियन डॉलर
(b) 55 मिलियन डॉलर
(c) 65 मिलियन डॉलर
(d) 68 मिलियन डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2018 में विश्व बैंक द्वारा बांग्लादेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के विस्तार हेतु 55 मिलियन डॉलर राशि का अनुमोदन किया गया।
  • यह राशि दूसरे ग्रामीण विद्युतीकरण और नवीकरणीय ऊर्जा विकास (रीरेड II) परियोजना हेतु एक अतिरिक्त वित्तपोषण के रूप में मंजूर की गई है।
  • इस अतिरिक्त वित्तपोषण के माध्यम से प्राप्त राशि का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 सौर सिंचाई पंप, 30 सौर मिनी ग्रिड और 4 मिलियन बेहतर खाना पकाने वाले स्टोव के लिए किया जाएगा।
  • इस परियोजना अंतर्गत बांग्लादेश में गांवों के निचले इलाके (Shols) और द्वीपों में रहने वाले लगभग 10 मिलियन लोगों को अतिरिक्त बिजली और ऊर्जा कुशल खाना पकाने वाला स्टोव प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा 30 सौर मिनी ग्रिड से छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों सहित घरों और व्यवसायों के लिए लगभग 28,000 कनेक्शन प्रदान किये जाएंगे।
  • इस परियोजना के तहत 10 सौर मिनी (-) ग्रिड का निर्माण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कराया जा चुका है।

संबंधित लिंक
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2018/04/10/bangladesh-world-bank-increases-support-for-clean-renewable-energy