विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह 2019

World Immunization Week 2019
प्रश्न-विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह कब मनाया जाता है?
(a) मार्च माह के अंतिम सप्ताह में
(b) मार्च माह के प्रथम सप्ताह में
(c) अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में
(d) अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 24-30 अप्रैल, 2019 के मध्य पूरे विश्व में विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह (World Immunization Week) 2019 मनाया जा रहा है।
  • इस वर्ष इस सप्ताह की थीम ‘एक साथ सुरक्षित : टीकाकरण कार्य’ (Protected Together : Vaccines Work) है।
  • यह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है।
  • विश्व टीकाकरण सप्ताह का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों को बीमारी से बचाने हेतु टीके के उपयोग को बढ़ावा देना है।
  • पूरे विश्व में वर्तमान में भी लगभग 20 मिलियन बच्चे कम टीकाकृत और गैर वंचित हैं।
  • इस अभियान के तहत उन सभी लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है, जिन्होंने सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण सुनिश्चित करने में अहम भूमिका अदा की इनमें माता-पिता और समुदाय के सदस्यों से लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नवोन्मेषक शामिल हैं।
  • विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह का आदर्श वाक्य ‘सभी आयु के लोगों की रक्षा टीकाकरण’ से करना है।
  • विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह पहली बार वर्ष 2012 में आयोजित किया गया था।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/news-room/events/detail/2019/04/24/default-calendar/world-immunization-week-2019

http://www.uniindia.com/world-immunization-week-aims-to-promote-use-of-vaccines-to-protect-people-of-all-ages/east/news/1574756.html