विश्व पर्यावरण दिवस

world environment day 2020

प्रश्न-5 जून, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2020 में इस दिवस की मेजबानी किस देश को सौंपी गई है?
(a) कनाडा
(b) भारत
(c) कोलंबिया
(d) जापान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ (World Environment Day) मनाया गया।
  • टैगलाइन- ‘‘प्रकृति के लिए समय’’ (Time for nature) है।
  • मुख्य विषय (Theme)- “जैव विविधता” (biodiversity)
  • वर्ष 2020 में इस दिवस की मेजबानी कोलंबिया को सौंपी गई है।
  • यह दिवस संपूर्ण विश्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता और उससे जुड़ी कार्यवाही को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के एक अभियान को प्रदर्शित करता है।
  • यह दिवस वर्ष 1974 से मनाया जा रहा है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http
s://sdg.iisd.org/events/world-environment-day-2020/