विश्व निवेश रिपोर्ट-2017

World Investment Report 2017

प्रश्न-7 जून, 2017 को अंकटाड (UNCTAD) द्वारा जारी ‘विश्व निवेश रिपोर्ट-2017’ के अनुसार, भारत 44 बिलियन डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अंतर्प्रवाह के साथ सबसे बड़ी निवेश प्राप्तकर्ता देशों की सूची में किस स्थान पर है?
(a) 9वें
(b) 12वें
(c) 10वें
(d) 8वें
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को अंकटाड (UNCTAD: United Nations Conference on Trade and Development) द्वारा ‘विश्व निवेश रिपोर्ट (WIR: World Investment Report)-2017 जारी की गई।
  • ज्ञातव्य है कि विश्व निवेश रिपोर्ट का प्रकाशन अंकटाड द्वारा वर्ष 1991 से प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है।
  • इस क्रम में वर्ष 2017 की विश्व निवेश रिपोर्ट इसका 27वां संस्करण है।
  • विश्व निवेश रिपोर्ट के इस संस्करण का केंद्रीय विषय है-‘‘निवेश और डिजिटल अर्थव्यवस्था’ (Investment and The Digital Economy)।
  • विश्व निवेश रिपोर्ट के प्रत्येक संस्करण में निम्न मुद्दे शामिल किए जाते हैं –
    (1) विकास निहितार्थ पर विशेष जोर देने के साथ पिछले वर्ष के दौरान ‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश’ (FDI) में रुझान का विश्लेषण।
    (2) विश्व में सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय निगमों की रैकिंग
    (3) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित एक चयनित विषय का गहराई से विश्लेषण।
    (4) नीति विश्लेषण और सिफारिशें।
  • विश्व निवेश रिपोर्ट-2017 के अनुसार, वर्ष 2015 के 1.76 ट्रिलियन डॉलर की तुलना में वर्ष 2016 में कुल वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का अंतर्प्रवाह 2 प्रतिशत कम होकर 1.75 ट्रिलियन डॉलर तथा वर्ष 2018 में 1.85 ट्रिलियन डॉलर रहने की उम्मीद है।
  • वर्ष 2016 में विकासशील देशों में एफडीआई अंतर्प्रवाह 14 प्रतिशत कम होकर 646 बिलियन डॉलर रहा।
  • वर्ष 2016 में विकासशील एशिया का वैश्विक एफडीआई अंतर्प्रवाह 15 प्रतिशत घटकर 443 बिलियन डॉलर रहा।
  • वर्ष 2016 में विकसित देशों में वैश्विक एफडीआई अंतर्प्रवाह 5 प्रतिशत बढ़कर 1 ट्रिलियन डॉलर रहा।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016 में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) चीन और भारत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के पसंसीदा गंतव्य रहे।
  • विश्व निवेश रिपोर्ट-2017 के अनुसार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अंतर्प्रवाह वाली 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं इस प्रकार हैं-
    (i) संयुक्त राज्य अमेरिका (391 बिलियन डॉलर)
    (ii) यूनाइटेड किंगडम (254 बिलियन डॉलर)
    (iii) चीन (134 बिलियन डॉलर)
    (iv) हांगकांग चीन (108 बिलियन डॉलर)
    (v) नीदरलैंडस (92 बिलियन डॉलर)
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत 44 बिलियन डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अंतर्प्रवाह के साथ विश्व का 9वां सबसे अधिक एफडीआई प्राप्त करने वाला देश रहा।
  •  विश्व निवेश रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बर्हिप्रवाह वाली 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं इस प्रकार हैं-
    (i) संयुक्त राज्य अमेरिका (299 बिलियन डॉलर)
    (ii) चीन (183 बिलियन डॉलर)
    (iii) नीदरलैंड (174 बिलियन डॉलर)
    (iv) जापान (145 बिलियन डॉलर)
    (v) कनाडा (66 बिलियन डॉलर)

संबंधित लिंक
http://unctad.org/en/Pages/MeetingDetails.aspx?meetingid=1413

http://unctad.org/en/pages/newsdetails.aspx?OriginalVersionID=1497
http://unctad.org/en/PublicationsLibrary/wir2017_en.pdf