विश्व दृष्टि दिवस

World Sight Day 2017

प्रश्न-हाल ही में ‘विश्व दृष्टि दिवस’ (World Sight Day) कब मनाया गया?
(a) 13 अक्टूबर
(b) 12 अक्टूबर
(c) 15 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व दृष्टि दिवस’ मनाया गया।
  • इस अवसर पर एक अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी थीम “Make Vision Count” थी।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है।
  • यह दिवस खराब दृष्टि, अंधापन के साथ-साथ दृष्टि संबंधित समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व दृष्टि दिवस ‘विजन 2020’ की एक पहल है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2020 तक टालने योग्य अंधेपन को समाप्त करना है।

संबंधित लिंक
https://www.iapb.org/advocacy/world-sight-day/world-sight-day-2017/
https://www.iapb.org/news/world-sight-day-2017/