विश्व थायराइड दिवस

World Thyroid Day 2018

प्रश्न-‘विश्व थायराइड दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 26 मई
(b) 27 मई
(c) 25 मई
(d) 20 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व थायराइड दिवस’ (World Thyroid Day) मनाया गया।
  • यह दिवस थायराइड की नियमित और सावधानी पूवर्क कार्यवाही की जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में यूरोपीय थायराइड एसोसिएशन (ETA) और अमेरिकन थाइराइड एसोसिएशन (ATA) के प्रयासों के कारण 25 मई को प्रतिवर्ष इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।
  • यह दिवस पहली बार वर्ष 2009 में मनाया गया।
  • इसके साथ ही 21-27 मई, 2018 के मध्य विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रीय थायराइड जागरूकता सप्ताह’ मनाया गया।

संबंधित लिंक
https://theinvisiblehypothyroidism.com/2018/05/21/may-21st-27th-is-international-thyroid-awareness-week-2018/
https://www.eurothyroid.com/events/world-thyroid-day-2018.html