विश्व तंबाकू निषेध दिवस

World No Tobacco Day
प्रश्न-31 मई, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2019 में इस दिवस का फोकस क्या था?
(a) तंबाकू और फेफड़े का स्वास्थ्य
(b) तंबाकू-स्वास्थ्य के लिए खतरा
(c) तंबाकू और हृदय का स्वास्थ्य
(d) तंबाकू-विकास के लिए खतरा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 31 मई, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (World No Tobacco Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का फोकस ‘‘तंबाकू और फेफड़े का स्वास्थ्य’ (Tobacco and Lung Health) था।
  • उद्देश्य-तंबाकू से संबंधित उत्पादों के हानिकारक प्रभावों के प्रति आमजनों में जागरुकता उत्पन्न करना।
  • ज्ञातव्य है कि W.H.O. के सदस्य देशों द्वारा वर्ष 1987 से प्रतिवर्ष 31 मई को यह दिवस मनाया जाता है।
  • भारत में तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की संख्या विश्व में चीन के बाद दूसरी सबसे अधिक है।
  • W.H.O. के अनुसार, संपूर्ण विश्व में तंबाकू के सेवन से प्रति वर्ष लगभग 8 मिलियन लोग मरते हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/news-room/events/detail/2019/05/31/default-calendar/world-no-tobacco-day

https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/world-no-tobacco-day-34-6-per-cent-adults-in-india-are-smokers-1539130-2019-05-31