विश्व डाक दिवस

world post day 2016

प्रश्न-‘विश्व डाक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 8 अक्टूबर
(b) 6 अक्टूबर
(c) 9 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व डाक दिवस’ (World Post Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 के इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘नवीनता, एकीकरण तथा समावेशन’ (Innovation, Integration and Inclusion) है।
  • इस दिवस का उद्देश्य दैनिक जीवन में डाक के महत्व को दर्शाना तथा उपयोगिता को साबित करना है।
  • वर्ष 1969 में जापान के टोक्यो में आयोजित विश्व डाक संघ के सम्मेलन में 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई थी।
  • ज्ञातव्य है कि 9 अक्टूबर, 1874 को स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में ‘विश्व डाक संघ’ की स्थापना हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/postday/