विश्व खाद्य पुरस्कार-2018

प्रश्न-हाल ही में किसे वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) डॉ. सुब्रा सुरेश एवं डॉ. अखौरी सिन्हा
(b) डॉ. लॉरेंस हैडाड एवं डेविड नाबैरो
(c) सर फाजले हसन एवं डॉ. संजय राजाराम
(d) डॉ. डेविड बेकमन एवं जो लुक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2018 को विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष यह पुरस्कार डॉ. लॉरेंस हैडाड और डॉ. डेविड नाबैरो को प्रदान किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने भुखमरी को कम करने एवं वैश्विक खाद्य सुरक्षा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।
  • इस वर्ष के 250,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि को दो प्राप्तकर्ताओं के बीच समान रूप से विभाजित किया जाएगा।
  • डॉ. लॉरेंस हैडाड ब्रिटिश अर्थशास्त्री और खाद्य नीति शोधकर्ता और डॉ. डेविड नाबैरो ने स्वास्थ्य और भुखमरी के मुद्दों पर डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र के साथ काम किया है।
  • दोनों लोगों ने भूखमरी और कुपोषण को कम करने हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
  • इस पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1986 में विश्व में हरित क्रांति के सूत्रधार एवं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता (वर्ष 1970) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग द्वारा की गई थी।
  • प्रथम विश्व खाद्य पुरस्कार वर्ष 1987 में भारत में हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.worldfoodprize.org/index.cfm/87428/45371/nutrition_champions_win_2018_world_food_prize_for_leading_global_movement_to_reduce_child_stunting
https://www.worldfoodprize.org/index.cfm?nodeID=94237&audienceID=1