विश्व के सबसे बड़े मानवरहित परिवहन ड्रोन का सफल परीक्षण

China has successfully tested the world's largest unmanned transport drone “Feihong-98''

प्रश्न-16 अक्टूबर, 2018 को किस देश ने विश्व के सबसे बड़े मानवरहित परिवहन ड्रोन का सफल परीक्षण किया?
(a) जापान
(b) रूस
(c) चीन
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, 2018 को चीन ने विश्व के सबसे बड़े मानवरहित परिवहन ड्रोन ‘फीहोंग-98’ (FH-98) का सफल परीक्षण किया।
  • ‘फीहोंग-98’ का विकास ‘चाइना एकेडमी ऑफ एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी’ ने किया। इसे चीन द्वारा विकसित परिवहन विमान शिफेई वाई5बी (Shifei Y5B) के मूलरूप (Prototype) से रूपांतरित किया गया था।
  • (FH-98) का अधिकतम टेक ऑफ वजन 5.25 टन है।




  • यह ड्रोन लगभग 1.5 टन तक का भार ले जाने में सक्षम है और लगभग 4500 मीटर तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है।
  • इसकी गति 180 किमी./घंटा है।
  • इसकी उड़ान की अधिकतम सीमा 1200 किमी. है।


  • अत्याधुनिक तकनीकी से लैस यह ड्रोन सामान्य रूप से उड़ान भर सकता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://siliconangle.com/2018/10/17/chinese-company-successfully-test-worlds-largest-transport-drone/
https://www.ndtv.com/world-news/china-successfully-tests-feihong-98-worlds-largest-unmanned-transport-drone-1933626
https://www.newsbytesapp.com/timeline/World/34405/152377/china-tests-world-s-largest-unmanned-drone