विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्र

प्रश्न-इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सर्वे ने कितने भारतीय शहरों को विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्र के रूप में सूचीबद्ध किया है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2020 में इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट के सर्वे ने तीन भारतीय शहरों को विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्र के रूप में सूचीबद्ध किया।
  • इकोनॉमिस्ट ग्रुप एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल मीडिया कंपनी है।
  • भारत के तीन शहर मल्लपुरम, कोझीकोड और कोल्लम विश्व के टॉप टेन फास्टेस्ट ग्रोइंग (तेजी से बढ़ते) सिटीज में शामिल हैं।
  • 2015 और 2020 के बीच में 44.1 प्रतिशत के परिवर्तन के साथ मल्लपुरम विश्व में पहले स्थान पर था।
  • जबकि कोझोकोड 34.5 प्रतिशत के परिवर्तन के साथ चौथे स्थान पर तथा कोल्लम 31.1 प्रतिशत के परिवर्तन के साथ दसवें स्थान पर था।
  • टॉप टेन में शामिल अन्य शहरों में चीन के तीन तथा नाइजीरिया, ओमान, UAE एवं वियतनाम से एक-एक शहर शामिल हैं।
  • अन्य भारतीय शहर
  • विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्रों की सूची में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय शहरों में केरल का त्रिशूर 13वें स्थान पर, गुजरात का सूरत 26वें स्थान पर रहा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/3-indian-cities-named-world-s-fastest-growing-cities-list-economist-survey/story-PMBjsTajhGgXc5J85CThjM.html

https://indianexpress.com/article/india/three-of-worlds-ten-fastest-growing-urban-areas-are-in-kerala-6205749/