विश्व के अंतिम बचे उत्तरी नर गैंडे की मौत

प्रश्न-हाल ही में विश्व के किस अंतिम बचे उत्तरी सफेद नर गैंडे की मौत हो गई है?
(a) बुडान
(b) सुडान
(c) लिबको
(d) तनुषा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2018 को विश्व के अंतिम बचे उत्तरी सफेद नर गैंडे ‘सुडान’ का केन्या में निधन हो गया। वह 45 वर्ष का था।
  • इस गैंडे की देखभाल केन्या में वन्यजीवों की रक्षा करने वाली एक संस्था कर रही थी।
  • उसके पैर में संक्रमण हो गया था, जिसके चलते काफी समय से उसका इलाज किया जा रहा था।

संबंधित लिंक
http://www.olpejetaconservancy.org/the-last-male-northern-white-rhino-dies/