विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में वरीयता प्राप्त पहले भारतीय रेसलर

प्रश्न-विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में वरीयता पाने वाले पहले भारतीय रेसलर (पहलवान) कौन हैं?
(a) सुशील कुमार
(b) नरसिंह यादव
(c) बजरंग पुनिया
(d) योगेश्वर दत्त
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • यूनाइटेट वर्ल्ड रैंकिंग की जारी सूची में भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, 2018 में 65 किग्रा. भार वर्ग में (45 अंक) तीसरी वरीयता प्रदान की गई है।
  • विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में वरीयता पाने वाले वह पहले भारतीय रेसलर हैं।
  • विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, 2018 का आयोजन हंगरी के बुडापेस्ट में किया जाएगा।
  • यह चैंपियनशिप 20-28 अक्टूबर के मध्य आयोजित की जाएगी।
  • तुर्की के सेहात्तिन किलिस लियान को 65 किग्रा. भार वर्ग में 50 अंकों के साथ शीर्ष वरीयता प्रदान की गई है।
  • रूस के इलिया बेक बुलातोव को 65 किग्रा. भार वर्ग में दूसरी वरीयता प्रदान की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/bajrang-punia-third-seeding-world-wrestling-championship-1366586-2018-10-11